एक पल काफ़ी होता है दिल थमने के लिए
काफी है एक बून्द , भरी आँखे भरणे के लिए
अच्छा किआ चिराग को यूँ ज्वलने जो न दिआ
अंगार से आतिश को आप यूँ चुराया जो लिआ
मिलना जरूरी होती है बिछड़ जाने के लिए
एक पल काफ़ी होता है दिल थमने के लिए।
मंजूर है जी वह सारे बदनाम, आपसे मिले
गम तो है बस एक ही , आपके नजरों में जो गिरे
टहलना होता है उम्रभर किनारे के लिए
एक पल काफ़ी होता है दिल थमने के लिए।
काबिले आपके तो कभी नहीं थे हम
आप ही थे मिटटी को जो सोना समझे हरदम
जुर्म तो पता होना चाहिए सजे के लिए
एक पल काफी होता है दिल थमने के लिए।
काफी है एक बून्द , भरी आँखे भरणे के लिए
अच्छा किआ चिराग को यूँ ज्वलने जो न दिआ
अंगार से आतिश को आप यूँ चुराया जो लिआ
मिलना जरूरी होती है बिछड़ जाने के लिए
एक पल काफ़ी होता है दिल थमने के लिए।
मंजूर है जी वह सारे बदनाम, आपसे मिले
गम तो है बस एक ही , आपके नजरों में जो गिरे
टहलना होता है उम्रभर किनारे के लिए
एक पल काफ़ी होता है दिल थमने के लिए।
काबिले आपके तो कभी नहीं थे हम
आप ही थे मिटटी को जो सोना समझे हरदम
जुर्म तो पता होना चाहिए सजे के लिए
एक पल काफी होता है दिल थमने के लिए।
No comments:
Post a Comment